18 वर्ष की कुंवारी लड़की ने बच्चों को जन्म दिया है परिजनों के द्वारा नवजात बालिका को अपनाने से मना करने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम नवजात बालिका को लेकर चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची।
सीएचसी प्रभारी की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम साहवा पहुंची जहां टीम ने मामले की जानकारी जुटा परिजनों ने नवजात बालिका को अपने से मना करने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम नवजात बालिका को लेकर चूरू के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची जहां अस्पताल की एफबीएनसी वार्ड में नवजात को भर्ती कराया।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह हेल्पलाइन के पोर्टल पर सूचना मिली कि साहवा सीएससी में 18 वर्षीय विवाहित कॉलेज छात्रा ने नवजात को जन्म दिया है।
मगर प्रसूता और उनके परिजन नवजात को अपने से मना कर रहे हैं जिला समन्वयक ने बताया कि 18 वर्षीय कॉलेज छात्र भादरा स्थित कोचिंग में दिल्ली पुलिस की तैयारी के लिए जाती थी वही नवजात का वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील शर्मा की देखरेख में उपचार चल रहा है।
नवजात बालिका का जन्म 2 किलो 730 ग्राम है डॉक्टर के अनुसार नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए शिशु ग्रह में भेजा जाएगा फिलहाल नवजात स्वस्थ है शनिवार को उनके ब्लड संबंधी और अन्य जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढें – जोधपुर में सड़क पर ही बैठ गए गजेंद्र सिंह शेखावत और पल भर में खत्म करवा दिया धरना प्रदर्शन
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई