Aaj Ka Match Kon Jeeta: MIW vs GGW, मुंबई बनाम गुजरात WPL 18 फरवरी मैच

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WPL 2025 का पांचवा मुकाबला आज मुंबई इंडियन महिला और गुजरात जायट्स महिलाओं के बीच में खेला गया था। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने सबसे अधिक 34 रन की पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक खरीद पर नहीं टिक सकी और पूरी टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई मुंबई को 121 रन का लक्ष्य दिया।

गुजरात की ओर से केसवी गौतम ने भी 20 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही मैथ्यूज ने चार ओवर में 17 रन देकर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया इसके अलावा केयर ने भी दो सफलता प्राप्त की।

मुंबई की टीम 121 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम में की शुरुआत हेली मैथ्यूज और यशतिका भटियां ने की थी दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की और पहला विकेट हेली मैथ्यूज के रूप में गिरा उसने 17 रन बनाए।

मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज चार रन बनाकर के आउट हो गई मुंबई की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रही नेट सिवेर ब्रुट जिन्होंने 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और मुंबई की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गुजरात की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही प्रिया मिश्रा जिनको दो सफलता प्राप्त हुई इसके अलावा केशवी गौतम को भी दो सफलता मिली।

WPL की पिटिंग टेबल में आरसीबी सबसे ऊपर है जबकि आज के मुकाबले को जीतकर मुंबई दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है दोनों ही टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं गुजरात तीसरे स्थान पर है जिन्होंने तीन में से एक मुकाबला जीता है दो में हर का सामना करना पड़ा है।