Aaj ka Match Kon Jita: RCBW vs DCW 17 फरवरी

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Aaj ka Match Kon Jita: RCBW vs DCW 17 फरवरी आरसीबी महिला और दिल्ली महिलाओं के बीच खेले गए आईपीएल के इस चौथे मुकाबले में आरसीबी ने आज इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है आठ विकेट से दिल्ली को इस मुकाबले में हरा दिया है। कप्तान स्मृति मंधना की 81 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत आरसीबी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है।

आज के मुकाबले में टॉस आरसीबी ने जीता पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया दिल्ली की पूरी टीम 141 रनों पर ऑल आउट हो गई दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन जेमिमा ने बने जिन्होंने 34 रन की पारी खेली आरसीबी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही रेणुका सिंह जिन्होंने तीन विकेट लिए।

दिल्ली ने आरसीबी को मैच जीतने के लिए 142 रन का लक्ष्य दिया आरसीबी ने शानदार शुरुआत दी कप्तान स्मृति धुआंधार बल्लेबाजी करती हुई 81 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौकी और तीन शानदार छक्के लगाए और अपने करियर का WPL में सर्वाधिक स्कोर बनाया।

इस मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका सिंह रही जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया इनको मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

दिल्ली की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही शिखा पांडे और अरुंधती रेड्डी जिन्होंने एक-एक सफलता प्राप्त हुई थी आरसीबी दोनों मुकाबले जीतकर पॉटिंग टेबल में सबसे ऊपर है।