Amey Dream11 Winner Today RCB vs GT Match, अमेय बने ड्रीम इलेवन के आज के विजेता

Amey Dream11 Winner Today RCB vs GT Match, अमेय बने ड्रीम इलेवन के आज के विजेता जिन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेलेगी मुकाबले में dream11 पर कैसी टीम बनाई थी। उनके साथ में टीम ने ड्रीम इलेवन पर 1114 आंखों के साथ सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली टीम बनी और dream11 से 3 करोड रुपए की राशि जीतने में सफल रहे हैं। आईए जानते हैं उन्होंने किस प्रकार की टीम बनाई थी और कौन-कौन से खिलाड़ियों को शामिल किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Amey 26396 Dream11 Team

Amey में dream11 पर आज के मुकाबले में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बने लिए उन्होंने किस प्रकार के खिलाड़ियों को टीम में रखा था जो आज के विजेता टीम रही है।

आज खेलेंगे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया इस मुकाबले में गुजरात में टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने का नेता दिया बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 169 रन बना सके गुजरात की टीम नहीं है लक्ष्य 17.5 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर दिया।

  • जोस बटलर
  • फिल्पिस साल्ट
  • जितेश शर्मा
  • साईं सुदर्शन
  • ट्रैविस हेड
  • रदरफोर्ड
  • लिविंगस्टन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • मोहम्मद सिराज
  • साइ किशोर

अमेय ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में जोस बटलर को कप्तान बनाया था जिन्होंने इस मुकाबले में कल 310 अंक अर्जित किया थे।

उपकप्तान के रूप में लिविंगस्टन को बनाया था जिन्होंने इस मुकाबले में कुल 168 अंक अर्जित किए थे।

Amey नेहा आज dream11 पर कल सा टीम बनाई थी उनके साथ भी टीम ने dream11 पर 1114 अंकों के साथ सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली टीम बनी इस टीम ने विजेता के रूप में तीन करोड रुपए की राशि जीतने में सफल रही है।

यह भी देखे – Devendar Pratap Dream11 Winner Today PBKS vs LSG  Match, देवेंद्र प्रताप बने ड्रीम इलेवन विजेता