Amit Gau बने Dream 11 विजेता, SRH vs LSG मैच

Amit Gau: SRH vs LSG के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में dream11 में पर विजेता बने। उन्होंने इस मैच में dream11 पर तीन टीम लगाई थी। उनकी तीसरी टीम में विजेता टीम बनी है। आज खेले गए मुकाबले में लखनऊ में हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आईपीएल 2025 में आज लखनऊ का मुकाबला हैदराबाद के साथ हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन के जवाब में लखनऊ में पांच विकेट खोकर 193 रन बनाए और 5 विकेट चाहिए मैच जीत लिया। लेकिन dream11 पर अमित ने सब को हराते हुए 3 करोड रुपए की राशि जीती है, आईए जानते हैं। उन्होंने किस प्रकार की टीम बनाई थी।

अमित ड्रीम इलेवन विनर बने

अमित ने आज dream11 पर सबसे अधिक 1123.5 अंक अर्जित करके विजेता बनने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में कुल तीन टीमें बनाई थी। उनकी तीसरी टीम इस मुकाबले की सर्वश्रेष्ठ टीम साबित हुई। उन्होंने अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया था लिए उसे पर एक नजर डाल देते हैं।

Dream 11 Team Amit Gau

Amit Gau ने इस मुकाबले में अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया था, तथा कप्तान और कप्तान किस प्रकार के बनाए जो उनको इस मुकाबले में विजेता टीम बनाकर गई है।

  • निकोलस पूरन
  • हेनरी कलाशेन
  • मिशल मार्श
  • ट्रेविस हेड
  • आयुष बडोनी
  • A वर्मा
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • पेट कमिंस
  • हर्षल पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • प्रशांत यादव

Amit Gau ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में आज निकोलस पूर्ण को बनाया था। वहीं उप कप्तान पैट कमिंस को बनाया था अमित ने dream11 पर आज सबसे अधिक 1123.5 अंक अर्जित करके 3 करोड रुपए की राशि जीती है। और करोड़पति बनने का सपना पूरा हुआ है।

यह भी देखे – शाह बॉस बने Dream11  विजेता, राजस्थान रॉयल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच ने बना दिया करोड़पति