बालाजी बने dream11 विजेता मुंबई बेंगलुरु मैच डेढ़ करोड़ रुपये जीते

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुंबई और बेंगलुरु महिला के बीच खेले गए इस मुकाबले में बालाजी dream11 पर विजेता बने हैं और डेढ़ करोड़ रुपए की राशि इन्होंने इस मुकाबले में जीती है आईए जानते हैं किस प्रकार की इन्होंने टीम बनाई थी और कौन-कौन से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था जो कि उन्हें करोड़पति बनने में अहम भूमिका निभाई थीं।

Balajihepzi Dream 11 Winners

Balajihepzi WPL2025 के MIW vs RCBW के बीच खेलें गए मुकाबले में बालाजी ने Dream 11 पर 2 टीम बानाई उसकी दुसरी टीम ने ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक 1249 अंक अर्जित करके सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ी बने और dream11 से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीती रातों-रात करोड़पति बन गए।

बालाजी की dream11 टीम

इस मुकाबले में बालाजी ने अपनी dream11 टीम में किस प्रकार की खिलाड़ियों को जगह दी थी जिन्होंने बालाजी को dream11 पर भी ज्यादा बनाया है आईए जानते हैं उनकी dream11 टीम कैसी थी।

  • कप्तान – ऐलिस पेरी
  • उपकप्तान – सीवर ब्रंट
  • विकेटकीपर – रिचा घोष
  • बल्लेबाज – स्मृति मंधना, संजना, मेघना
  • ऑलराउंडर – पेरी, हेली मेथ्यूज, सीवर ब्रंट, वरेहम, ग्राहम
  • गेंदबाज – ग्राथ, स्नेहा राणा

बालाजी ने dream11 पर कल दो टीम बनाई थी उनकी दूसरी टीम ने dream11 पर सबसे अधिक 1249 अंकों के साथ dream11 पर विजेता बने और डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीती है।

यह भी देखें – प्रेमानंद महाराज का भक्त बन dream11 विजेता जीते 2 करोड़, कैसे हुई महाराज की कृपा