राजस्थान में बांस के जंगल निम्नलिखित में से किस वन के उप प्रकार हैं?
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन
(C) ज्वारीय वन
(D) कुपोषण कटिबंधीय पर्वतीय वन
सही उत्तर – उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन इस प्रकार के वनों के अंतर्गत बास के जंगल आते हैं इसका सही उत्तर ऑप्शन ए होगा।
राजस्थान में बांस के वन का विस्तार
राजस्थान में बांस के वन मुख्य रूप से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़ ,भीलवाड़ा, बूंदी व सवाई माधोपुर जिलों में अधिकतर पाए जाते हैं।
राजस्थान में बांस के जंगल मुख्यतः “शुष्क पतझड़ वन” के उप-प्रकार के अंतर्गत आते हैं। ये वन उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, और बूंदी जिलों में पाए जाते हैं। इन वनों में बांस के साथ-साथ छोकड़ा, आम, खैर, ढाक, जामुन, और नीम जैसे वृक्ष भी मिलते हैं।
ध्यान रखें – वन विभाग ने बांस को वन की श्रेणी से बाहर कर दिया है और इसको घास की श्रेणी में रखा गया है।
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई