बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने आध्यात्मिक दुनिया में प्रवेश कर किन्नर अखाड़े के अंतर्गत सन्यास ग्रहण कर लिया उन्होंने गंगा तट पर पिंडदान किया किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें दीक्षा देगी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर है और किन्नर समाज के अधिकारों के लिए सक्रिय है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने आध्यात्मिक दुनिया में कदम रखते हुए शुक्रवार को किन्नर अखाड़े के अंतर्गत खुद का पिंडदान कर सन्यास ग्रहण कर लिया किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ़ तीन मां ने बताया कि ममता कुलकर्णी ने आज गंगा तट पर अपना पिंडदान किया किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ममता को दीक्षा देगी तीन मां के अनुसार ममता पिछले दो वर्षों से जूना अखाड़ा से जुड़ी रही है और दो-तीन महीने पहले वह किन्नर अखाड़ा के संपर्क में आई थी ममता कुलकर्णी अब श्री यामाई नंद गिरी के नाम से जानी जाएगी।
कौन हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर है 13 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के थाने के ब्राह्मण परिवार में जन्मी लक्ष्मी ने डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है उन्होंने भरतनाट्यम में डांस किया है वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है और किन्नर समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए काम करती है उन्होंने “मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी” नाम से एक किताब भी लिखी है जो काफी चर्चा में रही थी।
किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर
13 अक्टूबर 2016 को ऋषि अजयदास ने किन्नर अखाड़े का गठन किया था उनके अखाड़े को अखाड़ा परिषद ने मान्यता भी नहीं दी थी 2 मई 2016 को अजय दास ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को महामंडलेश्वर बनाया था महामंडलेश्वर बनने के बाद आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण ने पांच शहरों से आए किन्नरों को भी पीठाधीश्वर बनाया उन्होंने कहा था कि महामंडलेश्वर बनने के बाद भी मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी कोई डकोसला नहीं करूंगी उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी अखाड़े से मान्यता की जरूरत नहीं है किन्नरों को प्रकृति ने मान्यता दी है।
बिग बॉस में भी काम किया
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस में पांचवें सीजन में हिस्सा लिया था वह टीवी शो सच का सामना 10 का दाम और आज जैसे शो में देखी थी।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई