📅 Last Updated on:
Live budget 2025 news in hindi: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया है जिन्होंने इस बजट में आम मिडिल क्लास फैमिली हो 12 लाख तक के सालाना कमाई पर टैक्स फ्री कर दिया है।
बजट में सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स में तोहफा दिया गया है सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स डिटेक्शन 50000 से पता कर ₹100000 कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए घोषणा की है कि अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10000 ज्यादा सिम जोड़ी जाएगी और अगले 5 सालों में 75000 सिम बढ़ाई जाएगी।
कितनी कमाई पर कितना टैक्स कटेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा ऐलान करते कहा है कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है, यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं देना था स्टैंडर्ड डिटेक्शन को 75000 ही रखा गया है अब 24 लाख रुपए की सालाना कमाई पर 30% टैक्स लगेगा वहीं 75000 तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी साथ ही 15 से 20 लाख की सालाना आय पर 20% का टैक्स लगेगा वहीं 8 से 12 लाख रुपए की सालाना आय पर 10% आयकर टैक्स देना होगा।
यह भी पढें – चोर का असली चेहरा अकबर वह बीरबल की कहानी
बजट की महत्वपूर्ण बातें
1. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान
2. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की
3. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
4. स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ के फंड की घोषणा
5. MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की
6. खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी
7. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा।
8. डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
9. असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
10. पीएम धनधान्य योजना लायेंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा
11. मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
12. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे
13. मोबाइल फोन सस्ते होंगे
14. अगले हफ्ते आयेगा आयकर बिल
15. कस्टम रेट कम किया जाएगा
16. कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी
17. KYC प्रकिया और आसान होगी
18. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी
19. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट बढ़ाई 50000 से बढाकर 100000
20. 12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नही देना होगा।
यह भी पढें – Budget 2025 Hindi: बजट 2025 हिंदी में

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई