📅 Last Updated on:
Bundi News: बूंदी के टोडाराय सिंह थाना अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में दुष्कर्म के केस में फसाने की धमकी देकर एक युवक से रुपए एठने के मामले में पुलिस ने हनी ट्रेप की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार टोडारायसिंह क्षेत्र में वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटाराम बेनीवाल वह पुलिस उप अधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत की देखरेख है मैं थाना अधिकारी हरिराम की अगवाही में टीम गठित की गई आरोपी महिला के खिलाफ कस्बा निवासी सुरेंद्र माली ने मामला दर्ज करवाया था।
जिसमें बताया कि आरोपी महिला ने उससे दोस्ती करने के बाद रेप के झूठे केस में फंसने की धमकी देकर रुपए एठने लगी करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली के बाद फिर से ₹500000 की मांग कर रही थी पुलिस ने उक्त मामले की जांच करते हुए टोडारायसिंह निवासी शाहिना बानो पुत्री शौकत अली को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी हरिराम की अगुवाही में गठित टीम ने कांस्टेबल गजराज, रूपनारायण, महिला कांस्टेबल मनीषा शामिल थे। आरोपी महिला को मालपुरा न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह भी देखें – राजस्थान मंडी भाव 3 मार्च 2025

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई