वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना पर कार्रवाई,हरिद्वार की टीम ने जहाजपुर से दबोचा
राजस्थान मे मॉनिटर लिजर्ड के अंगो की तस्करी का मामला सामने आया है | वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ,नई दिल्ली की गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम सोमवार को जहाजपुर पहुंची | टीम ने जाँच के बाद एक कैफे मालिक को गिरफ्तार किया है |
वन विभाग के रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया-WCCB,नई दिल्ली की गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम जहाजपुर पहुंची थी | टीम ने मॉनिटर लिजर्ड के अंगो की तस्करी के मामले मे जहाजपुर की हरिजन बस्ती मे दीपक घारू के मकान मे छापेमारी की | हालांकि वहां से लिजर्ड के अंगो के तस्करी से जुड़ी किसी प्रक्रार की वस्तु बरामद नही हुई है | इसके बाद टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उतराखंड के हरिद्वार ले गई |
हरिद्वार वन प्रभाग रेंजर शेलेन्द्र नेगी ने बताया-WCCB,नई दिल्ली की सूचना पर एक टीम द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रो मे छापेमारी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और तलाशी के लिए अभियान चलाया गया | उसी दौरान विष्णु घाट के समीप बस्ती से आफताब पुत्र भूरा निवासी जिला रामपुर उतरप्रदेश हाल निवासी विष्णु घाट की तलाशी ली गई | उस दौरान उसके पास से 285 नग हत्था जोड़ी बरामद हुआ |
आरोपी के बारे मे जानकारी जुटाने पर पता चला की वह कई राज्यों के वन्यजीव तस्करों के साथ मिला हुआ है | गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर हमनें जहाजपुर मे भी छापेमारी की कार्रवाही की | लेकिन यहा कुछ नही मिला | एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है | मॉनिटर लिजर्ड भारतीय वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 यथा सशोधित 2023 के अनुसूची-1 मे दर्ज है | प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गहन जाँच और सर्च अभियान चलाया जा रहा है |
आरोपी आफताब के खिलाफ वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम की धारा 9/51 मे केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है | इस कार्रवाही के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी संदीप शर्मा,वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो,नई दिल्ली के अधिकारी व हरिद्वार रेंजर शेलेन्द्र नेगी,जहाजपुर रेंजर जोगेंदर सिंह शेखावत मौजुद थे | बता डे की आरोपी युवक जहाजपुर-देवली पर कैफे है,जहा पुलिस ने तस्करी को लेकर जाँच की | हालांकि इस दौरान टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ |
यह है मॉनिटर लिजर्ड या गोह
मॉनिटर छिपकलिया वरानस वंश की छिपकलिया है,जो वरानिडाई परिवार मे एकमात्र मौजूदा वंश है | वे अफ्रीका,एशिया और ओशिनिया के मूल निवासी है,और इनकी एक प्रजाति अमेरिका मे ही पाई जाती है | मॉनिटर छिपकलिया मासाहारी होती है और आहार के रूप मे कीड़े,रेपटाइल,पक्षियों,मछलियों आदि का सेवन करते है | इन्हें राजस्थान मे गोह के नाम से जानते है |
Editor