CET 12th Level Admit Card 2024, सीईटी 12वीं लेवल प्रवेश पत्र जारी

CET 12th Level Admit Card 2024: समान पात्रता परीक्षा 2024 12वीं लेवल के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं आप अपने प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

सीईटी एडमिट कार्ड 12वीं लेवल 2024

CET 2024 12th Level Admit Card  यहां से देखें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 12वीं स्तरीय सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं आप अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक से आसानी से देख सकते हैं हम आपको अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का बिल्कुल आसान तरीका बता रहे हैं।

सीईटी एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

CET ADMIT CARD 2024

CET ADMIT CARD 2024 12वीं लेवल की परीक्षा के प्रवेश पत्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिए हैं आप अपना प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं हम आपको बिल्कुल आसान तरीका बता रहे हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आप नीचे दिए गए लिंक से अपने एप्लीकेशन आईडी नंबर और दिए गए कैप्चा को लगा करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit Card Link – Hare

सीईटी प्रवेश पत्र –  यहां देखें

सीईटी परीक्षा का आयोजन  22,23 और 24 अक्टूबर को होगा

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा का आयोजन 22,23 और 24 अक्टूबर को दो-दो पारियों में किया जाएगा पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 तक वह दूसरी पारी की परीक्षा शाम 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह सभी अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र को डाउनलोड करके देख सकते हैं क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा से 7 दिन पहले आपका प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आसानी से देख सकते हैं कर्मचारी चयन बोर्ड ने आपको 7 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करके अपने परीक्षा स्थान पर यथा संभव सही समय पर पहुंचने के लिए यह प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

  1. बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अभ्यर्थी दिनांक 14.10.2024 को सायं 7.00 बजे से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर

सकते है। डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है-

  1. Enter Url- https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
  2. Click on Get Admit Card Option.
  3. Click on Get Admit Card Option of Recruitment to download the admit card.
  4. Enter Your Application number and DOB

परीक्षार्थी हेतु सामान्य निर्देश :-

2 आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

3 रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।

4 अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र में से कोई एक से मिलान किया जावेगा।

उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जो Merge, Morphed एवं Tampered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें।

इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आयें। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र को हल करने से पहले प्रश्न पुस्तिका और OMR की जाँच कर यह सुनिश्चित करलें कि पश्न-पुस्तिका एवं OMR उत्तर पत्रक की क्र.स. समान है तथा प्रश्न पुस्तिका के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित है।

सभी पृष्ठों पर सारे प्रश्न मुदित है किसी प्रकार की भिन्नता / विसंगति के मामले में तुरन्त अभिजागर को रिपोर्ट की जायें परीक्षा प्रारम्भ होने के पाँच मिनट बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा इसके लिए अभ्यर्थी स्वंय उत्तरदायी होगा।

परीक्षार्थी केवल नीले पेन का प्रयोग कर OMR/उत्तर पत्रक की दूसरी प्रति (Carbon Copy) पर स्पष्ट प्रभाव (Impression) डालने के लिए बबल/सर्किल को गहरा (Darken) करने के लिए उचित दबाव (Appropriate Pressure) के साथ भरें ताकि दूसरी प्रति पर स्पष्ट प्रभाव आ सके।

परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D

उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। अभ्यधर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नौले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभार्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोले ‘E’ को गहरा करना होगा। यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।

10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/Biomatrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें। परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घडी

पहनकर नहीं आयें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां,व्हाइटनर, मोबाइल फोन ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आयें।

परीक्षाओं में दिव्यांगजन / विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को श्रुतलेखक देय होने एवं क्या प्रक्रिया अपनानी है, उससे संबंधित दिशा-निर्देश (संशोधित) एवं Appendix A, B, C, D & E बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इनका अवलोकन कर आवश्यक रूप से पालना की जाये-

  1. स्वयं का श्रुतलेखक लाने वाले अभ्यर्थी को श्रुतलेखक की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी व श्रुतलेखक के वचन पत्र Appendix A & B पर तथा नियमानुसार दिव्यांगता का चिकित्सा प्रमाण पत्र केन्द्राधीक्षक को कम से कम 01 दिवस पूर्व प्रस्तुत करना होगा अन्यथा श्रुतलेखक सुविधा देय नहीं होगी।
  2. 1. बोर्ड के माध्यम से श्रुतलेखक उपलब्ध कराये जाने हेतु अभ्यर्थी 02 दिवस पूर्व नियमानुसार वांछित दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित प्रार्थना पत्र उपस्थित होकर केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। केन्द्राधीक्षक दिशा-निर्देशानुसार परीक्षण/जांच कर श्रुतलेखक एवं अतिरिक्त समय नियमानुसार मांगने पर उपलब्ध करायेंगे