उत्तर प्रदेश में बदला मौसम कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है हवा

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे हैं। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। उत्तर प्रदेश में मौसम ने यू टर्न लिया है। इसका असर बीती रात से देखने को मिला है। कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ ओले गिरे हैं। बहराइच में बड़ी साइज का ओला गिरा है। आज सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी तराई इलाकों के 45 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के असर है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पूर्व हवाएं चल रही है बादलों की आवाज ही संग संत कबीर नगर बहराइच चुर्क आदि में छुटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है, कि बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्व और पांचवा हवाओं में प्रतिक्रिया होगी। जिससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी इससे दिन के बारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। हालांकि रात में तापमान में बढ़ाने की संभावना है। जिन इलाकों में बारिश होगी वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार हैं यूपी के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी का यह दोहरा 13 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है।

बुधवार को आगरा झांसी समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है के पार चला गया था वहीं प्रयागराज हमीरपुर कानपुर मुजफ्फरनगर आदि जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

लखनऊ में सुबह छाया अंधेरा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सुबह आज 8:00 बजे करीब है मौसम पूरी तरह से बदल गया कई इलाकों में भारी बरसात हुई ज्यादातर हिस्सों में अंधेरा छा गया बारिश और आंधी से कई क्षेत्रों में बिजली गुम होने की खबर है।

इन जिलों में गलत चमक संघ बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर बस्ती कुशीनगर महाराजगंज सिद्धार्थ नगर गोंडा बलरामपुर श्रीवास्तव बहराइच लखीमपुर खीरी सीतापुर हरदोई कानपुर नगर उन्नाव लखनऊ बाराबंकी रायबरेली अमेठी सुल्तानपुर अयोध्या अंबेडकर नगर सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर संभल बदायूं में आसपास के इलाकों में बरसात होने की समभावना हैं।