बांग्लादेश मे हुआ तख्तापलट....हसीना को क्यों भागना पड़ा.....क्यों भड़की हिंसा......

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हसीना इस्तीफा देकर भारत पहुची,पड़ोसी देश मे अराजक माहौल …

मार्च का आह्वान के बाद ढाका पहुंचे छात्रों ने किया राजधानी पर कब्जा ..

पीएम आवास मे घुसकर उपद्रवियों ने की तोड़फोड़,लूटपाट,आगजनी ..

सेनाध्यक्ष ने अंतरिम सरकार का दिया भरोसा,सारी जिम्मेदारी ली …

पड़ोसी देश बांग्लादेश मे सोमवार को हंगामा बरप गया | हजारो की संख्या मे छात्रों ने सारी रूकावटो को पर करते हुए राजधानी ढाका पर कब्जा कर लिया और भारी तोड़-फोड़ व आगजनी की | हालात बेकाबू होते देख प्रधानमन्त्री शेख हसीना ने दोपहर बाद पद से इस्तीफा दे दिया और बहन रेहाना हसीना के साथ भारत के लिए रवाना हो गई |

पहले वह बांग्लादेशी वायुसेना के मालवाही विमान से त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला और वहां से वह शाम 5.36 बजे गाजियाबाद स्थित वायुसेना के हिंडन एयरबेस पहुंची | इस बीच ढाका मे पीएम आवास गणभवन पर उपद्रवी छात्रों ने कब्जा कर वहां लूटपाट और आगजनी की है | मंत्रियो के आवासों पर भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है |

बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम व शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यालय मे तोड़फोड़ और आग लगा दी गई है | ढाका मे लगी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा तोड़ दी गई है | बांग्लादेश मे रविवार को प्रधानमन्त्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर ढाका और अन्य शहरों मे दिन भर हंगामा,तोड़फोड़ और आगजनी होती रही | देर रात तक इन घटनाओ मे 101 लोग मारे गए थे और सेकड़ो घायल हुए थे |

राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू के बावजूद सोमवार को यह हंगामा और बढ़ गया,लांग मार्च टू ढाका …..के आह्वान के साथ आसपास के शहरों से छात्र राजधानी ढाका पहुंच गए | उन्होंने सरकारी भवनों पर हमले शुरू कर दिए | शेख हसीना के दिवगंत पति डॉ. वाजेद मियां का आवास भी नही छोड़ा | मुख्य न्यायाधीश के आवास पर भी उपद्रवी घुस गए और वहां तोड़फोड़ की | सोमवार की घटनाओं मे देश मे 56 लोग मारे गए | स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना भी ढाका की सड़को पर उतरी लेकिन वह आगे बढ़ते छात्रों को नही रोक पाई |

इसके बाद सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमा ने हसीना से प्रधानमन्त्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा और उन्हें देश छोडकर जाने की सलाह दी | इसके बाद इसी वर्ष लगातार तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनी 76 वर्षीया शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और उसके कुछ समय बाद बांग्लादेश छोड़ दिया |

जनरल वकार-उज-जमा ने सरकारी टेलीविजन पर प्रधानमन्त्री के इस्तीफे की जानकारी दी और खुद सारी जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया | जनरल जमा ने जल्द ही अंतरिम सरकार गठन का भरोसा दिया है | बांग्लादेश मे हिंसा का सिलसिला जुलाई मे आरक्षण विरोधी आंदोलन से शुरू हुआ था | उसमे 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे |

लोकतान्त्रिक ढंग से बने सरकार: अमेरिका

बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर अमेरिका ने वहां पे शांति स्थापित होने की आवश्यकता जताई है | साथ ही देश मे जल्द सभी की भागीदारी वाली लोकतान्त्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार के गठन की जरूरत बताई है |

खालिदा जिया की रिहाई का आदेश

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने विपक्ष की नेता और पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है | सम्भवतः मंगलवार को जेल से रिहाई होगी | खालिदा ने जेल से ही देश मे शांति की अपील की है |