📅 Last Updated on:
सीआरपीएफ जवान ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर आत्महत्या कर ली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है जहां सीआरपीएफ जवान ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया फिर खुद भी आत्महत्या कर ली घटना मिसरोद थाना क्षेत्र के गांव बंगरसिया की है बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे की है बताया जा रहा है कि जवान ने पत्नी को दो गोलियां मारी उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में और डायल 100 को कॉल कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
खून से लटपत मिले शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई वहां जवान का शव खून से लथपथ पड़ा था तो पास ही में पत्नी का शव भी था उसके बाद पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को पास ही पड़ी सर्विस इंसास राइफल के साथ आठ कारतूस मिले हैं।
जवान ने पुलिस को किया कॉल
मामले में टीआई मनीष राज सिंह भदोरिया का कहना है कि रात करीब 1:30 बजे रविकांत ने कॉल किया था उसने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है फिलहाल घटना के कर्म का पता नहीं चल सका है।
जवान रविकांत वर्मा 35 वर्ष और पत्नी रेनू वर्मा 32 वर्ष सीआरपीएफ कैंप के पास सिविल कॉलोनी में रहते थे मूल रूप से भिंड के मिहोना के रहने वाले थे उनके दो बच्चे ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है रवि 13 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था रविकांत के दो अन्य भाई भी सीआरपीएफ में ही नौकरी करते हैं।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई