दिनकर कुमार बने करोड़पति Dream11 पर बने विजेता ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड मैच

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिनकर कुमार (Dinkar Kumar Dream 11 Winner Today) बने करोड़पति Dream11 पर बने विजेता ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड मैच मैं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया लेकिन dream11 पर दिनकर कुमार ने सभी को हराकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया है और डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीती है।

दिनकर कुमार ने इस मुकाबले में dream11 पर कूल तीन टीम बनाई थी जिसमें उनकी तीसरी टीम में आज के मुकाबले की विजेता टीम बनी है। आईए जानते हैं उन्होंने अपनी टीम में किस खिलाड़ी को कप्तान और कप्तान रखा और कौन-कौन से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जो कि इनको विजेता बनने में सफल रहा हैं।

Dinkar Kumar dream11 पर कप्तान और कप्तान किसे बनाया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में दिनकर कुमार dream11 पर विजेता बने उन्होंने dream11 पर कप्तान के रूप में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकैट को बनाया था जिन्होंने इस मुकाबले में 578 अंक दिए वहीं उप कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोस इंग्लिश को बनाया था जिन्होंने 318 अंक दिए।

दिनकर कुमार की dream11 टीम

इस मुकाबले में दिनकर कुमार ने किस प्रकार की dream11 टीम बनाई जो की उनकी विजेता टीम बनी और डेट करोड रुपए की राशि जीतने में सफल रही।

Dream 11 Winner Team
  • कप्तान – बेन डकेट
  • उपकप्तान – जोश इंग्लिश
  • विकेटकीपर – इंग्लिश, कैरी
  • बल्लेबाज – डकेट, लंबूशाने
  • ऑलराउंडर – मैक्सवेल, रूट, लिविंगस्टन, सोर्ट
  • गेंदबाज – आदिल रशीद, जम्पा, डाऊरियस

दिनकर कुमार ने dream11 पर 1746 अंकों के साथ सबसे अधिक अंक अर्जित करके dream11 पर विजेता बने हैं साथ ही साथ डेढ़ करोड़ रुपए की राशि भी विजेता के रूप में जीती है।

दिनकर कुमार ने dream11 की टीम इतनी अच्छी संतुलित थी कि उन्होंने कप्तान और कप्तान को भी सही तरीके से चुना। बल्लेबाजों को कम और ऑलराउंडर तथा गेंदबाजों को अधिक टीम में मौका दिया जिससे वह dream11 पर विजेता बनने में सफल रहे हैं।

यह भी देखें – Generals बने भारत बांग्लादेश मुकाबला की dream11 विजेता जीते करोड़ रुपए