Dream11 पर 19 टीम बनाकर 5 करोड़ 15 लाख रुपये जीते Thakare 491 बने ड्रीम11 विजेता

Dream11 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी व्यक्ति द्वारा टीम बनाकर के प्रथम तीन बड़े लीग में एक ही व्यक्ति द्वारा विजेता बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐसा ही आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में Thakare 491 ने यह उपलब्धि हासिल की और एक बहुत बड़ा कीर्तिमान बनाया है। आईए जानते हैं, पूरी जानकारी के साथ किस प्रकार यह सब कुछ संभव हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 54 रन से हरा दिया। लेकिन dream11 पर आज ठाकरे 491 ने सबको हराकर के एक बहुत बड़ा इतिहास रचा है। आप भी उसे इतिहास के गवाह बन रहे हैं। उसकी पोस्ट और उसकी डिटेल जान करके।

Thakare 491 Dream11 Team

Thakare 491 ने dream11 पर आज के मुकाबले में कुल 19 टीम बनाई थी। उनकी 19वीं टीम ने आज dream11 पर सबसे अधिक अंक 1364 अर्जित करके विजेता बनने में सफल रहे और dream11 से 5 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि के विजेता बने हैं।

Thakare 491 ने इस मुकाबले में dream11 की तीन सबसे बड़ी लीग ग्रैंड लीग के अलावा दो और लीग में भाग लिया पहले लीग में उन्हें 4 करोड रुपए की राशि जीती दूसरी लीग में वह एक करोड रुपए की राशि के विजेता बने तीसरे लीग में वह 15 लाख रुपए की विजेता बने।

ठाकरे की ड्रीम इलेवन टीम

ठाकरे ने इस मुकाबले में dream11 पर किस प्रकार की टीम बनाई और वह तीन बड़े लीग के एक साथ विजेता कैसे बने लिए जानते हैं। उनकी टीम कैसी थी।

  1. कप्तान – जसप्रीत बुमराह
  2. उपकप्तान – सूर्यकुमार यादव
  3. निकोलस पूरन
  4. रिकेल्टन
  5. मिशल मार्श
  6. आयुष बडोनी
  7. C बोस
  8. वील जेक्स
  9. ट्रेट बोल्ट
  10. आवेश खान
  11. मयंक यादव

Thakare 491 ने dream11 पर 1364 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और इस मुकाबले में dream11 से 5 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि जीतने में सफल रहे। ठाकरे ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं। जिन्होंने dream11 पर 19 टीम बनाकर के dream11 की तीन लगातार बड़ी लीग में एक ही मुकाबले में विजेता बनने में सफल रहे हैं।

यह भी देखे – Mahavir Vikram ने Dream11 विजेता बनकर जीते 4 करोड़ रुपये