इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ का विशाल मेला चल रहा है जिसमें लाखों नहीं करोड़ों लोग वहां शाही स्नान करने के लिए आते हैं और आनेको अनेक साधु संत भी वहां आते हैं और उनमें कई अघोरी संत और बहुत सी संख्या में नागा बाबा भी आते हैं जो अपने-आपने अनोखे अनोखे चमत्कार दिखाते हैं
महाकुंभ के इस मेले मेंअनेकों प्रकार के लोग आते हैंजिसमें आजकल एक सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में चर्चित चल रही एक लड़की जो अपनी आंखों की वजह से आज इस मेले की चर्चा बनी हुई है.
जो अपनी नीली आंखों की वजह से आज इस मेले में सबसे ज्यादा पॉपुलर चल रही हैतो हम बात कर रहे हैं उसे लड़के की जो मोनालिसा है .
उसकी हम बात कर रहे हैं जिसकी नीली आंखों की वजह से आज सभी लोग उसके फैन हो चुके हैं औरइस मेले में कई प्रकार के अनेकों अनेक भी भक्त आते हैं साधु संत आते हैं और शाही स्नान भी करते हैंऔर इसी प्रकार से एक 16 वर्ष से लड़की ने भी इस मेले में एक चमत्कार दिखाया है .
जो चमत्कार बड़े-बड़े साधु संत भी नहीं कर पाते हैं वह इस लड़की ने करके दिखाया है कहते हैं कि वह भगवान शिव कीभक्त हैं जिसेने भगवान शिव का नाम लेकर केइस नदी को पैरों से चलकर के पार कर दिया हैसोशल मीडिया के अनुसार मिली इस जानकारी को हम आप तक पहुंचा रहे हैं.
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई