📅 Last Updated on:
राजस्थान के उदयपुर जिला स्पेशल टीम और हिरण मगरी थाना पुलिस ने पाराखेत रीको कलड़वास स्थित एक फैक्ट्री में प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम से नकली घी बनाने का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में नकली घी और पैकिंग करने संबंधी सामग्री और मशीन जप्त की है।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर में मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री की धर पकड़ करने हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। प्रतिष्ठित ब्रांड सरस, अमूल, नोवा और कृष्णा और कंपनी के नाम से नकल नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा गया है। ब्रांड के खाली तीन कर्टन, पैकिंग मशीन, वेपर और लोडिंग ऑटो जप्त किया है।
फैक्ट्री संचालक आरोपी सलूंबर हाल बी ब्लॉक साईं कॉम्प्लेक्स तीतरड़ी निवासी लोकेश जैन और खजूरी लसाडिया निवासी मोतीलाल मीणा को गिरफ्तार किया आरोपी की ओर से नकली घी बनाकर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
जब्त नकली सामग्री

नकली सरस घी के भरे 1 लीटर के 11 कर्टन
नकली सरस घी के भरे 15 लीटर के 22 टीन
नकली कृष्णा घी के भरे 15 लीटर के 5 टीन
नकली अमूल घी के भरे 15 लीटर के 13 टीन
नकली नोवा घी के भरे 1 लीटर के 72 कर्टन
नकली नोवा घी के भरे 15 लीटर के 36 टीन
वनस्पती स्कूटर घी के भरे 15 लीटर के 6 टीन
नकली महाकोष सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 5 टीन
विभिन्न ब्रांड के 11270 पैकिंग कर्टन
होली पर बेचने का था इरादा
पूछताछ पर फैक्ट्री संचालक लोकेश जैन ने बताया कि वह इन ब्रांड घी के पैकेजिंग सामग्री कर्टन और अन्य सामग्री नई दिल्ली से प्रिंट करवा कर लाता है। शहर में कृषि मंडी व ग्रामीण में भिंडर, मावली, सलूंबर की तरफ दुकानदारों को भेजता है। होली सहित अन्य त्योहारों पर घी की भरी मांग को ध्यान में रख रखते हुए ब्रांड का नकली की बाजार में खपाने का प्रयास था।
यह भी पढें – Jeera Bhav 2025: जीरा का भाव 10 मार्च 2025

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई