निम्न में से किसके द्वारा 1857 की क्रांति के दौरान रानी लक्ष्मीबाई और तात्या टोपे को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई?

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(A) अमरचंद बांठिया

(B) सेठ दामोदरदास राठी

(C) देवी प्रसाद

(D) घीसूलाल जाजोदिया

सही उत्तर – अमरचंद बांठिया

शहीद अमरचंद बाठिया बीकानेर के थे अंग्रेजों ने इन्हे ग्वालियर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को आर्थिक सहायता देने के कारण फांसी दे दी ( 22 जून 1858) ये राजस्थान का प्रथम शहीद थे। होने का गौरव अमरचंद बांठिया को प्राप्त है।

CET Score Card – Rajasthan CET Graduation Level Score Card

यह भी पढें – अलवर रियासत में वाल्मीकि एवं आदिवासी संघ स्थापित करने का श्रेय किसे जाता हैं?

यह भी पढें – मेवाड़ शासक राजसिंह ने मुगल अधिकृत मेवाड़ के सीमांत भागों के परगनों को लेना आरम्भ किया?