Gold And Silver Price Today 11 फरवरी 2025

Gold And Silver Price Today 11 फरवरी 2025: सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है ट्रंप के ट्रैफिक वार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 2900 डॉलर प्रति औंस से पर निकल गया है साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी से गिरावट आ रही है और देश में सोने का दाम भी बढ़ रहा है इससे नई दिल्ली में सोने की कीमत 88000 से पर निकल गई है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार को 2430 रुपए बढ़कर 88500 प्रति 10 ग्राम आज तक की सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है अभी इसकी कीमत 90000 के स्तर तक जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सोना का रेट आज का

  1. नई दिल्ली – 88,500
  2. जयपुर – 87,700
  3. इंदौर – 87,900
  4. मुंबई – 90,406
  5. चेन्नई – 86,540
  6. बेंगलुरु – 86,364

सोने का रेट बढ़ने का कारण

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच बढ़ थे ट्रेड वार के चलते इसमें तेजी देखी जा रही है इन दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वार को लेकर निवेदक सेफ ऐसेट्स की ओर रुक कर रहे हैं सोना के रेट अब सुरक्षित नहीं है रुपए में गिरावट और महंगाई के साथ शेयर बाजार में उठा पटक के कारण भी सोने की कीमत में तेजी आ रही है केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा है जिससे सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है और उसकी डिमांड भी बढ़ रही है ऐसे में सोना जल्द ही 90000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

सोने के भाव में आज के ताजा रेट की बात करें तो नई दिल्ली में 88500 जयपुर में 87700 इंदौर में 87900 मुंबई में 90406 चेन्नई में 86 हजार 440 रुपए और बेंगलुरु में 86364 रुपए आज के ताजा भाव चल रहे हैं।