अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच 25 मार्च 2025 मंगलवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में मजबूत दिख रही हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगी।
अगर आप इस मैच के लिए Dream11 टीम बनाना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, संभावित Dream11 टीम, कप्तान/उपकप्तान के सुझाव और कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं।
GT vs PBKS मैच विवरण
मैच: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स (GT vs PBKS)
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL2025)
तारीख: 25 मार्च 2025 मंगलवार
समय: शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema और Star Sports नेटवर्क पर आप भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 से लाइव क्रिकेट एक्शन देख सकते हैं।
PBKS vs GT पिच रिपोर्ट (Pitch Report – Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
गुजरात जायट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस आईपीएल के मुकाबले की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बहुत ही शानदार रहने वाली है। मौसम साफ होने की वजह से यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करना आसान रहेगा।
अहमदाबाद की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 200 पर का स्कोर बनाना चाहेगी क्योंकि शाम के वक्त दूसरी पारी में डीयू फैक्टर भी आ जाएगा। जिसकी वजह से गेंदबाजी करना थोड़ा कठिन होगा और बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा बड़ा स्कोर यदि टीम बना लेती है। तो फिर दूसरी पारी में विपक्षी टीम के लिए मुश्किल है हो सकती है।
गुजरात जायट्स (GT) vs पंजाब किंग (PBKS) मैच Dream 11 Team
गुजरात जायट्स (GT) vs पंजाब किंग (PBKS) मैच Dream 11 Team के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की हम आपको dream11 टीम उपलब्ध करवा रहे हैं जो कुछ इस प्रकार की हो सकती है। जो dream11 पर अच्छे अंक दिलाकर आपको विजेता बन सकती है।

- जोस बटलर
- जोस इंग्लिश
- प्रभसिमरन सिंह
- श्रेयस अय्यर
- ग्लेन फिल्पिस
- शुभमन गील
- ग्लेन मैक्सवेल
- शाहरुख खान
- जेनशन
- राशिद खान
- मोहम्मद सिराज
GT vs PBKS Dream 11 Team कप्तान व उपकप्तान किसे बनाए
गुजरात और पंजाब के बीच है होने वाले इस मुकाबले में आप dream11 में कप्तान के रूप में और उप कप्तान के रूप में किस बनाएं यह बहुत बड़ी समस्या आपको लग रही होगी लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं। इस मुकाबले में आप कप्तान के रूप में पंजाब के ऑलराउंडर जेनशन को कप्तान बनाएं उप कप्तान के रूप में आप गुजरात के राशिद खान को उप कप्तान बनाएं।
यह भी देखे – Dream11 पर टीम बनाकर रातों-रात बने करोड़पति, Mulali, Vinod बने Dream11 विजेता
यह भी देखे – Prateek, Mushtaq बने Dream 11 विजेता दोनों ने जीते 3-3 करोड़ रुपये IPL2025 SRH vs RR

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई