सहारनपुर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहु को लगाया एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यूपी के सहारनपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया है इस मामले में अदालत में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

मामला सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र का है पीड़िता के पिता ने अदालत में दिए बयान में बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 में अपनी बेटी की शादी की थी और शादी में करीब 45 लाख रुपए खर्च किए थे उन्होंने दूल्हे के परिवार को एक सब कॉन्पैक्ट एसयूवी और 15 लाख रुपए नगद भी दिए थे लेकिन शादी के बाद भी ससुराल पक्ष में 10 लाख रुपए और एक बड़ी एसयूवी की मांग की थी।

जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो पीड़िता को शादी के तुरंत बाद से ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा 25 मार्च 2023 को उसे ससुराल से निकाल दिया गया उसके बाद 3 महीने तक वह मायके में रही बाद में पंचायत के हस्तक्षेप उसे दोबारा ससुराल भेजा गया लेकिन वहां उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा।

Hiv संक्रमित सुई लगाकर किया हत्या का प्रयास

मई 2024 में ससुराल वालों ने जबरन उसे एचआईवी संक्रमित सुई लगा दी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि पीड़िता एचआईवी पॉजिटिव हो गई है जबकि उसका पति एचआईवी नेगेटिव पाया गया है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता के पिता का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो गंगोह थाना SHO रोजेट त्यागी ने कहा कि पहले उच्च अधिकारियों के आदेश लेकर आओ इसके बाद जब वह सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह साजवान के पास पहुंचे तो उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की।

न्याय नहीं मिलता देख पीड़िता के परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी पति 32 वर्ष जेठ 38 वर्ष नंनद 35 वर्ष और सास 56 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गंगोह थाना पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 हत्या का प्रयास 498 ए पति या ससुराल पक्ष द्वारा महिला पर अत्याचार 323 चोट पहुंचाने 328 जहर देकर नुकसान पहुंचाने 406 आपराधिक विश्वास घात और दहेज प्रतिषेध कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।