भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20 मुकाबला 28 जनवरी को निरजंन शाह क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम को 7:00 से खेला जाएगा इस मुकाबले की dream11 टीम किस प्रकार की रह सकती है वह हम आपको बता रहे हैं।
यदि आप भी dream11 पर टीम लगा करके खेलना चाहते हैं तो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले की dream11 टीम आपको उपलब्ध करवाई जा रही है टीम एक बार आप टॉस के वक्त दोबारा से जरूर देख ले।
भारत की प्लेइंग इलेवन
सीरीज में भारत दोनों मुकाबले जीत करके दो जीरो से आगे चल रही है राजकोट का मुकाबला जीत करके भारतीय टीम में इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी वहीं इंग्लैंड इस मुकाबले में वापसी करके सीरीज दो एक से करना चाहेगी क्या रह सकती है इस मुकाबले की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन जो इस प्रकार है।
- कप्तान – सुर्यकुमार यादव
- विकेटकीपर – संजू सैमसन
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- रिंकू सिंह
- हार्दिक पाड्या
- अक्षर पटेल
- सुंदर
- रवि बिश्नोई
- मोहम्मद शमी
- वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
भारत के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में लगातार दो मैचो में पहले मैच में 7 विकेट से हार के बाद दूसरे मैच में दो विकेट की हार के बाद इंग्लैंड की टीम इस बार बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली नहीं है इस टीम के साथ इस बार उतरेगी लेकिन इस बार कुछ बड़ा करने की उम्मीद है अपने खिलाड़ियों से क्या रह सकती है इस राजकोट इंग्लैंड की प्लेइंग 11 इस प्रकार है।
- कप्तान – बटलर
- साल्ट
- स्मिथ
- हेरी ब्रुक
- डकेट
- लिविंगस्टन
- ओवरटोन
- आर्चर
- आदिल रशीद
- बेर्डोन कारसे
- मार्क वुड
Dream11 टीम भारत बनाम इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले इस मुकाबले की dream11 टीम इस प्रकार है:-
![](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2025/01/dream11teamindvseng4083450514010862630-580x1024.jpg)
- कप्तान – हेरी ब्रुक
- उपकप्तान – अभिषेक शर्मा
- विकेटकीपर – संजू सैमसन
- बल्लेबाज – जोस बटलर, सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
- ऑलराउंडर – हार्दिक, लिविंगस्टन,ओवरटोन, अक्षर पटेल
- गेंदबाज – कारसे, वरुण चक्रवर्ती
अन्य खिलाड़ियों पर भी आप अपने दाव अजमाया जा सकता हैं जो इस प्रकार है- बेन डकेट, फिल्प साल्ट, रिकू सिंह,सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरी T20 मुकाबला की dream11 टीम में यह मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे 28 जनवरी को होगा।
यह भी पढें – Gold And Silver Price Today 28 January: शादी के सीजन में सस्ता हुआ सोना और चांदी आज का ताजा भाव
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई