📅 Last Updated on:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के इस अंतिम लीग मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 249 रन बनाए नौ विकेट के नुकसान पर भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए अय्यर ने वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच सफलता प्राप्त की।
आज टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान मिसल सेंटनर ने जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी करने का नहीं बता दिया भारत की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही शुभमन गील जल्दी ही आउट हो गए उसके बाद रोहित शर्मा 15 रन बना करके आउट हुए विराट कोहली 11रन भी आज ज्यादा अपने हाथ नहीं दिखा सके वह भी चलते बने लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और 79 रन की एक शानदार पारी खेली और अक्षर पटेल 42 रन के साथ एक बड़ी साझेदारी की।
राहुल ने 23 रनों की पारी खेली और हार्दिक पांड्या ने अंतिम के ओवर में 45 गेंद पर 45 रन की पारी खेल भारत को 249 रन तक पहुंचा न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अब 250 रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैथन रही ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 8 ओवरों की स्पेल में 42 रन देकर के पांच खिलाड़ियों को आउट किया अन्य गेंदबाजों को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम है ग्रुप की टॉप टीम होगी और जिसका मुकाबला ग्रुप ए की टीम से जो दूसरे पायदान पर रही ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई