इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में निम्नलिखित में से किस पर्यावरणीय मुद्दे पर प्रकाश डालती हैं?
(A) मृदा लवणता
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) मानव प्रदूषण
सही उत्तर – मृदा लवणता राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर से मृदा में लवणता की मात्रा में वृद्धि हुई है क्योंकि अत्यधिक सिंचाई के कारण लवणता की केशुरिकाएं ऊपर की ओर आने से जल भराव की समस्या पैदा हो चुकी है जिससे मृदा में लवणता की मात्रा में वृद्धि हो रही है।
इंदिरा गांधी नहर में जल भराव की क्षमता को कम करने के लिए खेतों में जिप्सम और चूने का छिड़काव किया जाता है ताकि इस जल भराव को काम किया जा सके और अत्यधिक सिंचाई को रोकने के लिए फव्वारों की सिंचाई पद्धति या बूंद बूंद ड्रिप का प्रयोग करके बचाई जा सकता है।
इंदिरा गांधी नहर पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा मानी जाती है इस नहर से राजस्थान के श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर जैसलमेर जोधपुर इन क्षेत्रों में सिंचाई की जाती है साथ ही साथ चूरू सीकर झुंझुनू बाड़मेर को पेयजल के लिए जल उपलब्ध करवाया जाता है।
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई