GT vs MI के बीच खेले गए मुकाबले में आज गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया। लेकिन dream11 पर आज के इस मुकाबले के Jagadis विजेता बने। जिन्होंने सबसे अधिक अंक अर्जित करके सबको हरा दिया। आईए जानते हैं किस प्रकार की उन्होंने टीम बनाई थी, और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए थे।
जगदीश ड्रीम इलेवन विजेता बने MI vs GT Match
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए। आईपीएल के हिस्से मुकाबले में आज जगदीश ने dream11 पर कुल 6 टीम बनाई थी। उनकी 6 टीम में dream11 की आज विजेता टीम बनी है। इस टीम ने dream11 पर सबसे अधिक 981.5 प्वाइंट्स अर्जित की और dream11 की विजेता टीम बनी उन्होंने किस प्रकार की टीम बनाई लिए जान लेते हैं।
Jagadis Dream 11 Team
Jagadis ने इस मुकाबले में कल 981.5 अंक से अर्जित किया। उसकी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है। कप्तान और उपकप्तान कौन थे पूरी जानकारी।

- जोस बटलर
- सूर्यकुमार यादव
- शुभमन गील
- साई सुदर्शन
- तिलक वर्मा
- मिशन सेंटनर
- हार्दिक पांड्या
- नमन धीर
- कसीनो रबाडा
- प्रसिद्ध कृष्णा
- मोहम्मद सिराज
कप्तान व उपकप्तान
कप्तान – इस मुकाबले में जगदीश ने dream11 पर कप्तान के रूप में साइ सुदर्शन को रखा था। जिन्होंने सबसे अधिक 214 अंक अर्जित किया।
उपकप्तान – हार्दिक पांड्या को बनाया था जिन्होंने इस मुकाबले में 142.5 अंक अर्जित कर dream11 में सबसे अधिक अंक हासिल करने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।
Jagadis ने इस मुकाबले में dream11 पर कल 981.5 अंक अर्जित किया और सबसे अधिक अंक हासिल करके dream11 विजेता बने हैं।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई