📅 Last Updated on:
जंभेश्वर मंदिर वार्षिक मेला उत्सव चौकी सोरठ जूनागढ़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को सूचित करते हुए अति हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष भी जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ में 1 फरवरी को रात्रि जागरण में 2 फरवरी को वार्षिक मेला हैं।
जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ मेला कब होता है?
जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ का मेला हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है जहां श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की रात्रि कालीन जागरण का आयोजन होता है सुबह हवन पाहल वह मेले का आयोजन होता है।
जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ जागरण
जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ में 1 फरवरी 2025 को रात्रि कालीन जागरण है सुबह 2 फरवरी को हवन वह मेले का आयोजन किया जाएगा समाज के समस्त धर्म प्रेमी इस मेले में भाग लेंगे रात्रि कालीन जागरण का सीधा प्रसारण आप संत राजू ऑफिशल युटुब चैनल पर भी देख सकते हैं।
संत सानिध्य स्वामी भागीरथ दास आचार्य जी जंभेश्वर मंदिर जूनागढ़ में अधिक से अधिक धर्म प्रेमी पहुंचकर जागरण हवन व मेले का लाभ प्राप्त करें सभी आने वाले भक्तजन जूनागढ़ से चौकी सोरठ आना है जहां श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य मंदिर बना हुआ है वहां बसंत पंचमी के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागरण में मेले का आयोजन रखा गया है।
यह भी पढें – Geography Quiz

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई