Jio Financial Q1 Result : जून तिमाही में 312 करोड रुपए का मुनाफा रेवेन्यू में उछाल

Jio Financial Services Q1 Result : जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 15 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट है 5 पॉइंट 81 फिसड्डी घटकर 312 करोड रुपए हो गया है।

1 साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 331.92 करोड रुपए था हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 310.6 करोड़ के मुकाबले 0.6 फ़ीसदी बड़ा है।

बेहतर नतीजे की उम्मीद के बीच आज कंपनी के शेयर में खरीदारी देखी गई यह स्टॉक बीएसई पर 1.40 की सिद्धि की बढ़त के साथ 355.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

जिओ फाइनेंशियल सर्विस के रेवेन्यू में उछाल

जून तिमाही के दौरान जिओ फाइनेंशियल के रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला है आर आई एल के स्वामित्व वाली कंपनी का रेवेन्यू 0.89 बढ़कर 417 करोड रुपए हो गया है।

यह पिछले साल की इसी अवधि में 414.3 करोड रुपए था कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसे नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एनबीएफसी से कर इन्वेस्टमेंट कंपनी में बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई से मंजूरी मिल गई है पिछले साल नवंबर में कंपनी ने एनबीएफसी से कर इन्वेस्टमेंट कंपनी में बदलने के लिए आरबीआई से आवेदन किया था।

जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिओ फाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है कंपनी ने अपने कारोबार विस्तार के तहत और फाइबर डिवाइस को लीजिए पर देना शुरू कर दिया है नए ऑफर में म्यूचुअल फंड के बदले लोन और ऑटो टू व्हीलर के लिए डिजिटल इंश्योरेंस शामिल है।