जोधपुर MD ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री और दो आरोपी गिरफ्तार

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जोधपुर विवेक विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीनशिप के तहत एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और 1 किलो अफीम तस्करी के अलग अलग मामलों में फरार दो आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है इसमें से एक आरोपी पर ₹10000 का इनाम था।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत वर्ष 28 मई को मोगड़ा गांव में सुनसान खेत में खण्डहर नुमा मकान में MD ड्रग्स बनाने के उपकरण पकड़े गए थे जहां केमिकल से एमडी ट्रक्स बनाई जा रही थी इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जान शुरू की गई थी महेंद्र उर्फ हुकमाराम फरार हो गया था पाली जालौर सिरोही जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में तलाश के बावजूद उसके न मिलने पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था वह थाना के टॉप 10 वांछितों में शामिल था।

इस बीच उसके पाली जिले के रोहट के पास होने की सूचना मिली पुलिस ने रोहट के आसपास तलाश कर लूणी थाना अंतर्गत था काकाणी भाकरी निवासी महेंद्र उर्फ हुक्माराम पुत्र आसुराम जाट को गिरफ्तार किया गया है,md ड्रग्स की फैक्ट्री के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले में हुक्माराम, प्रशांत पाटिल व राकेश को गिरफ्तार किया गया एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है इस मामले में हुकमाराम प्रशांत पाटिल और राकेश पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं अब रमेश बिश्नोई की तलाश की जा रही है कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गणेश, धोलाराम, प्रेम ,भागीरथ, कांस्टेबल सरदार सिंह ,रामचंद्र, राम किशोर ,श्रवण, नोरताराम, शैतान,ओमप्रकाश शामिल थे।

2 साल से फरार आरोपी पकड़ा

दूसरी कार्रवाई में बिलाड़ा थाना अंतर्गत तिलवासनी गांव में खेजड़ला रोड निवासी दिनेश पुत्र सोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने 25 जनवरी 2023 को पाली हाईवे पर केंद्रांचल के पास आसाराम से 1.02 किलो अफीम जप्त की थी उससे पूछताछ में दिनेश की भूमिका सामने आई थी तब से वह फरार हो गया था उसके गांव जाने की सूचना मिली थी पुलिस ने बीसलपुर कांटा के पास उसे पकड़ लिया।