Kal Ka Match Kon Jita: UPW vs GGW WPL

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के 15वें मैच में गुजरात जायट्स महिला ने यूपी वारियर्स महिला को 81 रनों के बड़े अंतराल के साथ हरा दिया हैं। गुजरात महिला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली थीं।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स महिला की शुरुआत खराब रही 48 रनों पर टीम के 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन चिनेल हेनरी ने 14 गेंदों पर 3 चोकें और दो छक्कों की मदद से 28 रनों की तेज पारी की बदौलत टीम ने 100 रनों का आकड़ा पार किया था।

डिएड्रा डाटीन ने पहले ही ओवर में यूपी वारियर्स के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर यूपी टीम की कमर तोड़ दी थी।इस जीत के साथ ही गुजरात जायट्स पाचवें स्थान से छलांग लगाकर दुसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि यूपी चौथे स्थान पर चलीं गई हैं।

गुजरात की ओर से खेल रही वेस्टइंडीज की डिएड्रा डाटीन ने पहले ही ओवर में यूपी की कमर तोड़ दी। उन्होंने किरण नवगिरे व जार्जिया वोल को जल्दी पवेलियन भेज दिया था।इसके बाद यूपी की टीम पतों की तरह बिखर गई।

यूपी वारियर्स महिला का टॉप आर्डर बिखरा

यूपी वारियर्स महिला की टीम केवल 105 रनों पर ऑल आउट हो गई थीं, जिससे गुजरात जायट्स महिला की टीम को 81रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया था।गुजरात महिला के लिए तनुजा कंवर और काशवी गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। वहीं डिएड्रा डॉटिन ने 2 विकेट, जबकि मेघना सिंह व कप्तान ऐश गार्डनर को 1-1 विकेट मिला था।

Wpl 2025 Pointing Table

GGW ने अपने. छठे मैच में तीसरी जीत हासिल करने के साथ ही वह WPL 2025 कु पॉइंट्स टेबल में पाचवें स्थान से दुसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। पहले स्थान पर दिल्ली की टीम 10 अंक, दुसरे स्थान पर गुजरात की टीम 6 अंक रन रेट (+0.357) के साथ हैं। तीसरे स्थान पर मुंबई की टीम 6 अंक के साथ चोथे स्थान पर 4 अंक के साथ UPW यूपी वारियर्स की टीम हैं जबकि RCBW पॉइंट्स टेबल मे 4 अंकों के साथ सबसे नीचले पायदान पर स्थिति है।

यह भी देखें – Dream 11 Winner: रजनीश बने करोड़पति भारत न्यूजीलैंड मैच