Lucky Draw Fraud News: सांचौर क्षेत्र में इन दोनों धड़ल्ले के साथ दर्जनों लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध है ऐसे में करोड़ों रुपए का लेनदेन किया जाता है ऐसा ही एक मामला सांचौर क्षेत्र के विरोल गांव में 21 जनवरी की रात को (Banas Dhara Mitar Mandal Lucky Draw) लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा था जिसका नाम बनास धरा मित्र मंडल लकी ड्रा था इस ड्रॉ की सूचना सांचोर पुलिस को मिल गई थी।
जैसे ही सांचोर पुलिस है आयोजन स्थल पर पहुंची तो आयोजन करता मौके से फरार हो गए वहीं आयोजन स्थल पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस की समझाइए इसके बाद लोगों को उनके घर भेजा गया और पुलिस ने कहा कि आप नाम जड़ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई ताकि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकें।
सांचौर थाना के SHO देवेंद्र कछवाह के अनुसार लकी ड्रा के लिए लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली सांचोर पुलिस टीम जब्त के साथ मौके पर पहुंची तो पुलिस पहुंचने की सूचना मिलते ही आयोजन करता वहां से फरार हो गए। हालांकि अब तक कोई भी रिपोर्ट इस मामले को नहीं मिली है रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे ही दर्जनों लकी ड्रॉ पहले भी हो चुके हैं पुलिस अब सख्त हुई
गुजरात के बाद राजस्थान में भी लकी ड्रा के काफी आयोजन हुए हैं हालांकि पुलिस अब शक्ति से कम कर रही है सांचोर पुलिस ने 21 जनवरी को आयोजित किया जा रहे हैं(Lucky Draw) लकी ड्रॉ को बीच में ही रुकवा दिया हालांकि इससे पहले दर्जन और लकी ड्रा का आयोजन हो चुका था।
सांचौर में पहले भी लगी ड्रॉ का आयोजन हुआ है जिनका प्रचार प्रसार काफी जोर छोर के साथ किया गया था उन पर पुलिस नकेल कसने में नाकामयाब रही थी इस कार्रवाई के बाद आगे आने वाले लकी ड्रा पर हो सकता है और ज्यादा सकता ही देखने को मिले।
गायों और मंदिरों के नाम पर करोड़ों का लेन-देन
Lucky Draw Fraud News: करोड़ों रुपए के लेनदेन को छुपाने के लिए लोगों ने एक नया तरीका निकाला वह तरीका है लकी ड्रा का इससे बहुत बड़े स्तर पर धन का लेनदेन होता है शुरू शुरू में इसका आयोजन गायों और मंदिरों के दान के साथ शुरू किया गया था और अब इसको व्यापार के रूप में बदल दिया गया है, इसमें बड़े-बड़े इनाम रखे जाते हैं साथ ही साथ प्रत्येक कूपन कटवाने वालों से ₹399, 499 जैसे रूपयों के कूपन काटे जाते हैं और उसके बाद इसमें करोड़ों रुपए का लेनदेन होता है, लाखों लोग इस लकी ड्रा में अपने कूपन कटवाते हैं।
यह भी पढें – PM Avas Plus Survey App 2025: अब घर बैठे होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन
प्रति कूपन कमीशन के लिए लोग करते हैं सोशल मीडिया पर प्रचार
इन लकी ड्रा के आयोजन से पूर्व कूपन काटने का कार्य किया जाता है जो लाखों की संख्या में कूपन काटे जाते हैं इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम युटुब जैसे प्लेटफार्म पर शॉट में वीडियो डाल करके और कमीशन के तौर काम करते हैं और लोग इनके कहने पर आकर के कूपन कटवा लेते हैं और इस फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं।
आप सभी से हम अपील पूर्वक कहना चाहते हैं कि आप इस प्रकार के किसी भी बहकावे में आकर अपने कूपन ना कटवाए यदि आपको लगता है कि आपके साथ फ्रॉड हो सकता है तो आप बिल्कुल भी ऐसा ना करें यदि आपको पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथ धोखा नहीं हम बिल्कुल सोच समझ कर के यह काम करें।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई