राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया ऐलान

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुई कार्यक्रम के तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के प्रमोशन और तबादलों को लेकर बयान दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कई मांगे हैं। जिनका समाधान किया जाएगा थर्ड ग्रेड के प्रमोशन जल्द किए जाएंगे। वहीं लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे अधिकारियों के स्थानांतरण भी जल्द किए जाएंगे।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्वयं का मूल्यांकन भी करना चाहिए। संगठन की ओर से पौधारोपण स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण समर्थ स्वदेशी मातृशक्ति की ओर से किए गए कार्यक्रम महापुरुषों की जयंती पर किए गए कार्यक्रमों के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बोल देना चाहिए।

वहीं प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि बैठक में तीन सत्र आयोजित हुए प्रथम सत्र में संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चा की गई।

सीएम के निर्देश पर होंगे ट्रांसफर

हालांकि इससे पहले शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि कई सालों से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका एक कारण यह भी है की थर्ड ग्रेड के शिक्षक जिस जिले में लगते हैं। उसे जिले के बाहर उनका ट्रांसफर नहीं होता है फिर भी जिस तरह का शिक्षकों का दर्द है। उसे मुख्यमंत्री परिचित है। जैसे कम निर्देश देंगे ट्रांसफर खोल दिए जाएंगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नहीं यह बात कही है।