Mahavir Vikram ने Dream11 विजेता बनकर आज 4 करोड रुपए की राशि जीती है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए। आज के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हरा दिया इस हार के साथ चेन्नई पिटिंग टेबल में दसवीं स्थान पर है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अब आठवीं स्थान पर पहुंच गई है। कुल 6 अंक हो चुके हैं सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की अभी संभावना बनी हुई है।
इससे मैच की dream11 विजेता बने महावीर विक्रम ने dream11 पर किस प्रकार की टीम बनाई और किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था। पूरी जानकारी आपको विस्तार के साथ दी जाएगी।
महावीर विक्रम की dream11 टीम
Mahavir Vikram ने Dream11 पर 2018 में अपना अकाउंट बनाया था तब से लगातार आज तक खेलने आ रहे हैं। लेकिन आज इस मुकाबले में इन्होंने dream11 पर केवल एक टीम बनाई और वह टीम 1061.5 अंक के साथ आज की विजेता टीम बनी है। उन्होंने इस मुकाबले में ₹49 लगाकर 4 करोड रुपए की राशि जीतने में सफलता प्राप्त की है।
Mahavir Vikram Dream11 Team Today
Mahavir Vikram Dream11 Team Today Match ने अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया था लिए पूरी जानकारी आपको दे देते हैं।
- कप्तान – हर्षल पटेल
- उपकप्तान – कंमीदु मेंडिस
- इशान किशन
- दीपक हुड्डा
- ब्रेविस
- रविंद्र जडेजा
- अभिषेक शर्मा
- A महातरे
- मोहम्मद शमी
- पेट कमिंस
- नूर अहमद
Mahavir Vikram ने Dream11 पर आज के मुकाबले में एक टीम बनाई थी। 49 रुपए वाली इस टीम से उन्होंने 4 करोड रुपए की राशि जीती। उन्होंने आज की मुकाबले में dream11 पर ₹1061.5 अंकों के साथ सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ी बने थे।
यह भी देखे –Upendra Suna बने आज के Dream11 विजेता करोड़पति बने 5 घंटे में जाने कैसे

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई