MIW vs UPW Dream 11 Team Hindi: WPL 2025 मुंबई यूपी महिला मैच टीम

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 किशोर में मैच में आज 6 मार्च 2025 को यूपी वॉरियर्स (UPW) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MIW)  से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा यह मैच भारतीय असमानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है आज जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का रास्ता तय कर सकती है।

पिच रिपोर्ट लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को सहायता मिलने की संभावना है टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक रन बनाने का प्रयास करेगी क्योंकि धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करना कठिन हो सकता है।

UPW प्लेइंग इलेवन

MIW के खिलाफ UPW की प्लेइंग इलेवन आज किस प्रकार की रह सकती है चलिए जानते हैं।

कप्तान – दिप्ती शर्मा, उमा छेत्री विकेटकीपर, ग्रेस हेरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वी दिनेश, ताहलिया मेग्रा, चिनेल हेनरी, कांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकुर।

MIW प्लेइंग इलेवन

UPW के खिलाफ MIW की प्लेयिंग 11 किस प्रकार की रह सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को आज टीम में मौका मिल सकता है आईए जानते हैं मुंबई की प्लेइंग इलेवन।

कप्तान – हरमन प्रीत कौर, यसतिका भाटिया विकेटकीपर, एस सजना, अमनजोत कौर, हेली मेथ्यूज, एमिला केर, निताली शीवर, शबनमी स्माइल, संस्कृति गुप्ता, जे कमिता।

Dream 11 टीम यूपी बनाम मुंबई

यूपी बनाम मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले की dream11 टीम आज किस प्रकार की रह सकती है चलिए हम आपको बताते हैं इस मुकाबले की आज dream11 टीम कैसी रहने वाली है।

  • कप्तान – निताली शीवर
  • उपकप्तान – चिनेल हेनरी
  • विकेटकीपर – यसतिका भाटिया
  • बल्लेबाज – हरमनप्रीत कौर, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत
  • ऑलराउंडर – ग्रेस हेरिस, हेली मेथ्यूज, निताली शीवर, दिप्ती शर्मा,  एमिला केर, चिनेल हेनरी
  • गेंदबाज – सोफी एक्लेस्टोन, शबनम स्माइल

Dream 11 Team MIW vs UPW के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले की dream11 टीम आपको उपलब्ध करवा दिया यदि आप भी dream11 पर टीम बनाकर के खेलना चाहते हैं तो इस टीम को एक बार जरूर सुनाइए आप अच्छे अंकों के साथ विजेता बन सकते हैं।

यह भी देखें – Dream 11 Winner: रजनीश बने करोड़पति भारत न्यूजीलैंड मैच