📅 Last Updated on:
मुजफ्फरनगर अग्रसेन विहार में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले शातिरों को नई मंडी पुलिस ने चंद्र घंटे में किया लंगड़ा दिन निकलते ही नई मंडी पुलिस के हत्या चढ़े हत्यारे पुलिस मुठभेड़ में योगराज त्यागी उनका एक साथी गोली लगने से घायल हुआ है।
नई मंडी पुलिस से टीम ने 10 घंटे के भीतर हत्यारे योगीराज त्यागी को सुबह मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर दिया है वही उनका नाबालिक साथी गिरफ्तार कर लिया गया है नई मंडी थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार में देर शाम वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और अन्य युवक की पेट में गोली लगने से घायल हुआ था।
नई मंडी प्रभारी दिनेश बघेल की क्राइम टीम ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को मात्र 10 घंटे के भीतर मुठभेड़ में घायल किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सीओ नई मंडी रूपाली राव खुद मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे रात गोलीबारी की घटना में शामिल मोटरसाइकिल पिस्टल वह कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई