उस स्थान का नाम बताइए जहां गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी?

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(1) पावा

(2) काशी

(3) कुशीनारा (कुशीनगर)

(4) लुम्बिनीवन

सही उत्तर – कुशीनारा (कुशीनगर)

गौतम बुद्ध

गौतम बुद्ध अपने अंतिम समय पाव पहुंचे यहां बुद्ध ने चुंद नामक लुहार के घर रात का भोजन किया। इस भोजन में शुकर मापद नामक भोज्य पदार्थ खाने की वजह से बुद्ध की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद गौतम बुद्ध को कुशीनगर लाया गया और 483 ईसा पूर्व 80 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध की कुशीनगर में मृत्यु हो गई।