नाना साहब का झालरा एवं इब्राहीम का झालरा नामक जलाशय अवस्थित हैं?

Last updated on March 26th, 2025 at 01:09 pm

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(A) गागरोन झालावाड़ में

(B) बयाना दुर्ग भरतपुर में

(C) तारागढ़ अजमेर में

(D) जयगढ़ जयपुर में

सही उत्तर – तारागढ़ अजमेर में

नाना साहब का झालरा एवं इब्राहिम का झालरा नमक जल से राजस्थान के अजमेर जिले के तारागढ़ दुर्ग में स्थित है।

तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) का निर्माण 1113 ई. में चौहान शासक अजयराज द्वारा करवाया गया। (अजयमेरू के नाम से) दुर्ग में स्थित जलाशय जो कुछ इस प्रकार से है।

(i) नाना साहब का झालरा

(ii) इब्राहिम शरीफ का झालरा

(iii) बड़ा झालरा

(iv) गोल झालरा।

यह भी देखे – ‘अभेड़ा महल’ कहां स्थित है?

यह भी देखे – किस सन्त के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकंदर लोदी ने उन्हें राजस्थान में भूमि दी थी?