Categories NEWS

अब हर भर्ती होगी पारदर्शिता के साथ… लाइव फोटो और हैण्डराइटिंग का नमूना पेश करना होगा ….

चयन बोर्ड :- CET से लागू हो सकता है सिस्टम , ओटीआर अपडेट करते ही मिलेगा लिंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब आवेदन के समय ही लाइव फोटो और हैण्डराइटिंग का नमूना करना होगा अपलोड

प्रदेश मे लगातार सामने आ रहे डमी अभ्यर्थियों के मामलों की रोकथाम के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक और नया प्रयोग करेगा | अब किसी भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थी को अपनी लाइव फोटो अपलोड करनी होगी | इसके साथ ही हैण्डराइटिंग का नमूना भी अपलोड करना होगा |

इसके लिए बोर्ड की और से अभ्यर्थियों को एक लिंक भेजा जाएगा | जिसके जरिए उसे अपनी लाइव फोटो और हस्तलिपि का नमूना अपलोड करना होगा | बोर्ड ने इसके लिए एक सॉफ्टवेर तैयार किया है | बोर्ड की आने वाली भर्तियों से इस सिस्टम को लागू करने की तैयारी है |

बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा CET मे सबसे पहले इसे लागू किया जा सकता है |

इसलिए बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर अपडेट करने के लिए कहा है | बोर्ड का कहना है की एक बार लाइव फोटो और हस्तलिपि का नमूना प्राप्त होने के बाद यह हमेशा बोर्ड के रिकॉर्ड मे रहेगा |

परीक्षा देते समय और दस्तावेज सत्यापन के दौरान डमी अभ्यर्थी की पहचान मे यह अहम भूमिका निभाएगा | चयन बोर्ड की ओर से अभी जीएनएम भर्ती के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मे भी सॉफ्टवेयर के जरिए फोटो की बारीकी से जाँच की जा रही है |

800 ने जीएनएम भर्ती मे नही भरा स्क्रूटनी फॉर्म

कर्मचारी चयन बोर्ड की जनरल नर्सिंग मिडवाइभर्ती बोर्ड ने 2338 पदों के लिए 4797 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र घोषित किया था | चयन बोर्ड ने जब स्क्रूटनी फॉर्म ऑनलाइन भराए तो करीब 800 अभ्यर्थियों ने यह फॉर्म ही नही भरा | यानि यह अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापन कराना ही नही चाहते | इसको लेकर बोर्ड के अधिकारी भी हैरान है | क्योंकि यह उनकी नौकरी से जुड़ा मामला था | इसके बावजूद इतने अभ्यर्थी दोड़ से बाहर हो गए |

सत्यापन नही कराने पर अधिकारी भी हैरान

जीएनएम भर्ती के इस मामले मे बोर्ड अधिकारी भी हैरान है | उनका कहना है की सत्यापन के लिए आवेदन नही करने वालो मे हो सकता है कुछ का चयन अन्य भर्ती मे हो गया हो,लेकिन कई अभ्यर्थी ऐसे है जो शायद डर के मारे नही आए | क्योकि हमारे पास एक भी अभ्यर्थी की शिकायत नही आई की वह ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म नही भर पाया |

आलोक राज अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड :- ने कहा है की बोर्ड ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है | इसके जरिए आने वाली भर्तियों मे अभ्यर्थियों से लाइव फोटो अपलोड कराई जाएगी | इसके लिए उनको एक लिंक भेजा जाएगा | इस लिंक के जरिए वह अपनी फोटो खीचेगा ,जो हमारे सॉफ्टवेयर पर आ जाएगी | इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा या दस्तावेज सत्यापन के दौरान अगर गडबडी करेगा तो तुरंत पकड़ मे आ जाएगा |

About The Author

More From Author