📅 Last Updated on:
छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और उनके सहयोगी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल ने जमीन के सीमांकन के अवेज में चार लाख रुपए की मांग की थी ऐसीबी ने शिकायतकर्ता से ₹100000 की पहली किस्त लेते ही पटवारी को दबोच लिया।
₹500000 मांगे चार लाख में सोदा तय किया
गांव रामगढ़ जिला मुंगेली निवासी वैभव सोनी ने ऐसी भी बिलासपुर में शिकायत की थी कि उनके पिता के नाम पर 26 एकड़ कृषि भूमि है जिसके सीमांकन के लिए पटवारी सुशील जायसवाल ने 5 लख रुपए रिश्वत मांगी है शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है बल्कि पटवारी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है सत्यापन के दौरान सौदेबाजी कर रिश्वत की रकम चार लाख रुपये तय हुई।
रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी और सहयोगी
30 जनवरी को एसीबी ने ट्रैप बिछाकर पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाब दास मानिकपुरी को प्रार्थी ने ₹100000 की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई