राजस्थान PTET 2024 (02 वर्षीय बीएड एवं 04 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा) : शुल्क भुगतान (Fees Refund) से संबंधित महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित PTET 2024 परीक्षा की फीस रिफंड की तारीख का ऐलान कर दिया है जिन अभ्यर्थियों ने B.Ed परीक्षा के लिए पीटीईटी का एग्जाम दिया था वह अभ्यर्थी जिन्होंने कॉलेज आवंटन होने के बाद भी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया था उन अभ्यार्थियों को कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा फीस रिफंड की जा रही है।
जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग ₹5000 की करवाई थी और कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है उन अभ्यार्थियों की ₹200 की कटौती के साथ 4800 वापस दिए जाएंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग ₹5000 की करवाई थी और कॉलेज आवंटित हुआ था लेकिन उन अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग नहीं करवाई थी उन अभ्यार्थियों को ₹600 कटौती के साथ ₹4400 वापस दिए जाएंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग 27000 रुपए की करवाई थी और महाविद्यालय आवंटित हुआ था उसके बाद रिपोर्टिंग करवाई गई लेकिन विद्यालय में दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए 1000 रुपए की कटौती के साथ ₹26000 वापस दिए जाएंगे।
जैन अभ्यर्थियों ने प्रथम काउंसलिंग वी रिपोर्टिंग 27000 रुपए की करवाई थी और महाविद्यालय आवंटित हुआ लेकिन अपना प्रवेश किसी कारण से निरस्त करवाने पर ₹2000 की कटौती के साथ 25000 रुपए वापस दिए जाएंगे।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई