आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे हैं। इस मुकाबले में नूर अहमद ने इस मुकाबले में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और कल दो मैचों में उनके 7 विकेट हो चुके हैं। पर्पल कैप अब नूर अहमद के पास पहुंच चुकी है। इससे पहले यह शार्दुल ठाकुर के पास थी उन्होंने दो मैचों में छह विकेट लिए थे।
नूर अहमद ने इस आईपीएल में अब तक दो मुकाबले खेले हैं आठ ओवर किए हैं। जिसमें उन्होंने 48 गंदे फेंक कर 7 विकेट लिए हैं कल 54 रन दिए हैं। इस वक्त सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी इन माचो में नूर अहमद है। जिनके पास वर्तमान में पर्पल कैप है।
1. नूर अहमद – 7 विकेट
2. शार्दुल ठाकुर – 6 विकेट
3. जोस हेजलवुड – 5 विकेट
4. खलील अहमद – 4 विकेट
5. कुणाल पांड्या – 3 विकेट
यह भी देखे – ऑरेंज कैप 2025, आज ऑरेंज कैप किसके पास है?, 28 मार्च को

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई