Purple cap in ipl 2025 venue, शार्दुल से एक बार फिर नूर अहमद के पास पहुंची पर्पल कैप

आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे हैं। इस मुकाबले में नूर अहमद ने इस मुकाबले में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और कल दो मैचों में उनके 7 विकेट हो चुके हैं। पर्पल कैप अब नूर अहमद के पास पहुंच चुकी है। इससे पहले यह शार्दुल ठाकुर के पास थी उन्होंने दो मैचों में छह विकेट लिए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नूर अहमद ने इस आईपीएल में अब तक दो मुकाबले खेले हैं आठ ओवर किए हैं। जिसमें उन्होंने 48 गंदे फेंक कर 7 विकेट लिए हैं कल 54 रन दिए हैं। इस वक्त सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी इन माचो में नूर अहमद है। जिनके पास वर्तमान में पर्पल कैप है।

1. नूर अहमद – 7 विकेट

2. शार्दुल ठाकुर – 6 विकेट

3. जोस हेजलवुड – 5 विकेट

4. खलील अहमद – 4 विकेट

5. कुणाल पांड्या – 3 विकेट

यह भी देखे – ऑरेंज कैप 2025, आज ऑरेंज कैप किसके पास है?, 28 मार्च को