Rajasthan Budget Session 2025: विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11:00 प्रश्न कल से होगी कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा स्वास्थ संबंधी शिकायतों के चलते सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहेंगे उनकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में देंगे, वहीं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी के विभागों से संबंधित प्रस्ताव के अनुमोदन और जवाब के लिए दो मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और के के बिश्नोई को जिम्मेदारी दी गई है।
ओटाराम देवासी और के बिश्नोई को मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के ACS शेखर अग्रवाल ने आदेश जारी किया आदेश के अनुसार मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक शिक्षा विभाग के सवालों के जवाब देंगे वहीं के के बिश्नोई कृषि उध्यानिकी जन अभाव अभियोग निराकरण पंचायती राज के अधीन कृषि विभाग का स्वतंत्रता प्रभार के सवालों के जवाब देंगे।
बजट सत्र में गैरहाजिर रहेंगे किरोड़ी
किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर छुट्टी मांग की थी जो बजट सत्र में गैरहाजिर रहेंगे इसके लिए उन्होंने स्वस्थ कारणों का हवाला दिया पिछली बार भी किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे सत्र में अनुपस्थित रहे थे ऐसे में इस बार भी विधानसभा क्षेत्र में अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीतिक गलियारों में इसकी कई सियासी मायने निकल जा रहे हैं।
किरोड़ी की अनुपस्थिति
पिछली बार जब मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण किरोड़ी लाल बजट सत्र से गैर हाजिर रहे थे तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सदन में खूब हंगामा किया था लेकिन बाद में उन्होंने पूरे बजट सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मिल गई थी उसे समय 12 जुलाई 2024 को वासुदेव देवनानी ने सदन में कृषि मंत्री के नहीं आने की सूचना का पत्र विधानसभा सदस्यों के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया था कि किरोड़ी लाल मीणा निजी कारणों के चलते बजट सदर में सदन में उपस्थित नहीं हो पाए थे।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई