(1) रणथम्भौर से
(2) सिवाणा से
(3) जालौर से
(4) चित्तौड़गढ़ से
सही उत्तर – रणथंभौर से
अलाउद्दीन खिलजी व हम्मीर के मध्य 1301 ई. के युद्ध में हम्मीर देव लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ तथा हम्मीर की पत्नी रंगदेवी के नेतृत्व में जौहर सम्पन्न हुआ। कुछ विद्वानों के अनुसार यह जौहर पदमला तालाब में हुआ। अतः यह राजस्थान का प्रथम जल जौहर माना जाता है।

यह राजस्थान का प्रथम साका था। हमीर देव की पत्नी ने पदम तालाब में कूद कर जल जौहर किया था। यह राजस्थान का प्रथम जल जौहर या साका कहलाता है।
यह भी पढे – जहूर खां मेवाती किस लोक वाद्य के पारंगत कलाकार हैं?
यह भी पढें – नाना साहब का झालरा एवं इब्राहीम का झालरा नामक जलाशय अवस्थित हैं?

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई