RCB Captain 2025 IPL Announcement Royal Challengers Bengaluru

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

rcb captain 2025,rcb,rcb captain,rajat patidar,rcb captain announcement ipl 2025,rcb new captain 2025,rcb new captain,rcb captain announcement,who is the captain of rcb in 2025,rcb 2025 captain,royal challengers bengaluru,who is rcb captain 2025,virat kohli,ipl

RCB Captain: आईपीएल 2025 का सत्र शुरू होने को है आईपीएल के इस सत्र में आरसीबी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के टीम के कप्तान कौन हो सकते हैं बहुत से लोगों का यह सवाल है आज हम आपको बताने वाले हैं आरसीबी इस सीजन में अपने कप्तान का ऐलान करने जा रही है।

कौन हो सकता है आरसीबी का कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तानों की होड़ में सबसे आगे है रजत पाटीदार इसके अलावा कुणाल पाड्या,फिल्प साल्ट व विराट कोहली के नाम की चर्चा चल रही है आज इस पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु आरसीबी अपने कप्तान की घोषणा करने वाली है।

रजत पाटीदार हो सकते हैं कप्तान

सूत्रों की माने तो आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को बनाया जाएगा रजत पाटीदार आरसीबी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं बतौर ओनर बल्लेबाज इनका प्रदर्शन भी बहुत शानदार है इस बार टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बना दिया गया हैं।

क्या कुणाल पांड्या होंगे आरसीबी के कप्तान?

हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या अभी आरसीबी के कप्तान बनने की होड़ में दूसरे पायदान पर चल रही है हालांकि सबसे ज्यादा संभावना कप्तान बनाने की रजत पाटीदार की है यदि रजत पाटीदार को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या पर भी दाव खेला जा सकता है।

क्या फिल्प साल्ट होगें आरसीबी के कप्तान?

रजत पाटीदार और कुणाल पांड्या को यदि कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर इंग्लैंड के विकेटकीपर और आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज साल्ट को भी कप्तान बनाया जा सकता है वह भी इस कप्तानी की दौड़ में तीसरे पायदान पर चल रहे हैं।

आरसीबी कप्तान विराट कोहली

डुप्लेक्स को रिलीज करने के बाद आरसीबी के कप्तान किसको बनाया जाएगा यह सभी के लिए एक बड़ा सवाल था लोग यह चाहते हैं कि विराट कोहली को कप्तान बनाया जाए लेकिन आरसीबी की टीम और मैनेजमेंट की जाती है कि विराट कोहली को इस बार इस आईपीएल सत्र 2025 में कप्तान की बजे एक बात और खिलाड़ी के रूप में उतर जाए ताकि उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न हो और वह अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और आरसीबी को इस बार कब जितवाने में मदद करें।

संभावना यह दिखाई जा रही है कि आरसीबी का कप्तान के रूप में विराट कोहली को नहीं बनाया जाएगा विराट कोहली को बताओ बल्लेबाज यहां खिलाड़ी के रूप में ही टीम में रखा जाएगा और उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न हो इसलिए उनको टीम का कप्तान नहीं बनाया जा रहा है।

हालांकि विराट कोहली पूरी टीम को मेनेजमेंट जरूर करते हैं लेकिन कप्तान के रूप में इस बार रजत पाटीदार की संभावना अधिक लग रही है और कुछ ही समय में इसका अनाउंसमेंट भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढें – Today Dream 11 Winner: भारत इंग्लैंड मैच 49 रुपये में बना करोड़पति

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है रजत पाटीदार मध्य प्रदेश से हैं इस बार इन्हें आरसीबी में कप्तानी करने का मौका दिया गया है आरसीबी में रजत पाटीदार ओपनर बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हैं।