प्रजामण्डल आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं निम्नांकित में से सही विकल्प चुनिए-

(अ) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी के अथक प्रयासों से बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(ब) कृष्ण दत्त पालीवाल की अध्यक्षता में धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई।

(1) (अ) और (ब) दोनों असत्य हैं

(2) केवल (ब) सत्य है

(3) केवल (अ) सत्य है

(4) (अ) और (ब) दोनों सत्य हैं

सही उत्तर – दोनों सही है, भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी के अथक प्रयासों से बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना हुई। कृष्ण दत्त पालीवाल की अध्यक्षता में धौलपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई।

धौलपुर में जनजागृति व चेतना का कार्य ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु और यमुना प्रसाद शर्मा ने किया, जिन्होने धौलपुर में 1910 में ‘आचार सुधारिणी सभा’ की स्थापना की ।

1918 ई. में स्वामी श्रद्धानन्द के नेतृत्व में आर्य समाज ने धौलपुर में स्वशासन के लिए आन्दोलन शुरू किया ।

1934 में ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु एंव जौहरी लाल इन्दु ने धौलपुर में ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना की।

1936 ई. कृष्ण दत्त पालीवाल का अध्यक्षता में ‘धौलपुर प्रजामण्डल’ की स्थापना हुई। मूलचन्द, ज्वालाप्रसाद एंव जौहरी लाल इन्दु इसके संस्थापक सदस्य थे।

यह भी देखें – नाना साहब का झालरा एवं इब्राहीम का झालरा नामक जलाशय अवस्थित हैं?

यह भी देखें – ‘अभेड़ा महल’ कहां स्थित है?