📅 Last Updated on:
सीकर खंडेला थाना इलाके के ढाणी गुमान सिंह में मंगलवार दोपहर को एक डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई हादसा इतना भयानक था कि डंपर बाइक सहित दोनों पति-पत्नी को 20 फीट तक घसीटता ले गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव को डंपर के पहियों के नीचे से निकलकर दोनों के शव को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि नृसिंहपूरी की तरफ से बाइक पर सवार होकर एक महिला पुरुष आ रहे थे सामने से आ रहे डंपर ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया और डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ASI राजेश कुमार ने बताया की ढाणी गुमान सिंह के सरकारी स्कूल के पास डंपर ने गलत साइड से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी दुर्घटना बाइक सवार पंचलंगी निवासी शंभू दयाल सैनी 48 पुत्र रामनाथ सैनी और उनकी पत्नी श्रवनी सैनी 44 की मौत हो गई उनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर बुधवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मिट्टी से भरा हुआ था डंपर
डंपर में मिटटी भरी हुई थी ओवरलोड डंपर कोटडी लुहारवास की तरफ से ढानी गुमान सिंह की तरफ जा रहा था और बाइक सवार दंपति गुहला की तरफ से ढानी गुमान सिंह की तरफ आ रहे थे सरकारी स्कूल के पास डंपर गलत दिशा से आते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले गया और बाइक डंपर के नीचे आ गई हादसे में डंपर के आगे के पहियों में बाइक फस गई थी और पीछे के पहियों में बाइक सवार दंपति फंसे हुए थे काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकल गया।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई