प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई घटना में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गई उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना संगम तट पर मंगलवार बुधवार की रात्रि 1:30 बजे के आसपास की है दर असल दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे।
इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई महिला पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए इससे हालात और बिगड़ गए घटना में मरने वालों की संख्या का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आ पाया है संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन का बचाव अभियान जारी
इस भगदड़ के दौरान हताहत हुए लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बचाव अभियान किया जा रहा है महाकुंभ में भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन की काफी टीम में मौके पर मौजूद है बचाव अभियान अभी भी जारी है टीम घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है।
अत्यधिक भीड़ होने की वजह से भगदड़
मौनी अमावस्या 29 जनवरी महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के लिए मंगलवार को भी करोड़ों लोगों की संख्या में शाही स्नान करने के लिए पहुंचे थे काफी संख्या में लोग संगम नोज पर पहुंच गए थे प्रशासन की ओर से कई बार अनाउंस भी किया गया इसके बावजूद भीड़ नहीं हटी जबरदस्त भीड़ के कारण हालत बिगड़ गए जिससे जिस ओर जगह मिली इस ही और भाग खड़ा हुआ इससे लोगों के चप्पल जुटे बैग आदि वही छूट गए।
घंटों तक पड़े शव कोई जगह पर मृत मिलें श्रद्धालु
भगदड़ मचने के बाद कई शव मौके पर ही घंटे तक पड़े रहे संगम नोज पर जगह-जगह श्रद्धालु मृत मिले भीड़ में लोग अपनों को तलाश रहे जिनके अपनों की मौत हुई है वह चीकते चिल्लाते रहे, वही पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात कर घटना की जानकारी ली।
विशेष कार्याधिकारी बोली बैरियर टूटने से बिगड़े हालात
भगदड़ पर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा ने कहा कि संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है कोई भी गंभीर नहीं है।
अफवाह के कारण मची भगदड़
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची इसमें कई लोगों की जान चली गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने आज के शाही स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है घटना के बाद संगम तट पर एनएसजी कमांडो की तैनाती कर दी गई है वहीं आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है सीमा वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है अब लोगों को कुंभ में आने से रोका जा रहा है।
यह भी पढें- महाकुंभ में भगदड़ मची 20 से अधिक लोगों की मौत और कई लोग घायल क्या हुआ महाकुंभ में भगदड़ कैसे मची?

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई