राजस्थान की जोधपुर एयरफोर्स क्षेत्र में अरविंद नगर के बाहर केंद्रीय विद्यालय-1 के सामने तेज रफ्तार में लापरवाही से आई कार ने मां के साथ पैदल ट्यूशन जा रही मासूम बच्ची को चपेट में ले लिया। मासूम 20 से 25 फीट ऊपर उछलकर गिरी सर में गंभीर चोट से मासूम बेहोश है, और हालत गंभीर बनी हुई है।
नाबालिग चालक पड़ोसी की कर लेकर दोस्तों के साथ निकाला था। वह कर सहित मौके से फरार हो गया एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार कब्जे में ली है। थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अरविंद नगर निवासी जयेशवनी 5वर्ष पुत्र हिमांशु गुर्जर ट्यूशन जाने के लिए मां के साथ पैदल ही घर से निकली थी।
तेजरफ्तार कार ने मारी टक्कर
कॉलोनी के गेट से बाहर केवी-1 के सामने मुख्य रोड पर आते ही तेज रफ्तार में लापरवाही से एक कर आई और मासूम जयेशवनी को चपेट में ले लिया कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कर की चपेट से मासूम का हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया कार ने उसे 20 से 25 फीट दूर उछाल दिया। मां अपनी बच्ची को ऑटो से अस्पताल लेकर गई बच्ची को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया मासूम के पिता ने कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पड़ोसी की कार उसकी गैर मौजूदगी में ले गया
वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि कार 5 बत्ती निवासी रणशेरसिंह की है। वह अपने परिवार सहित मंगलवार को मेड़ता गए हुए थे। पीछे पड़ोस में रहने वाला नाबालिक कार लेकर अपने दोस्तों के साथ निकाला था।
अब कार मलिक पर होगी कार्रवाई
कार चालक नाबालिक है। इसलिए उनके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। ऐसी स्थिति में कार मालिक भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मलिक ने नाबालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिससे फिर में शामिल पत्रावली की गई है।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई