Categories NEWS

ओलंपिक के महाकुम्भ का आगाज़ 26 जुलाई 2024 से पेरिस मे तीसरी बार होने जा रहा है ……

  • ओलंपिक: तीन ओलंपिक आयोजन करवाने वाला लंदन के बाद विश्व का दूसरा शहर बनने जा रहा है पेरिस ….. हालांकि फ्रांस देश अब तक छ: बार ओलंपिक गेम्स की मेजबानी कर चुका है |
  • 2024 पेरिस ओलंपिक मे 32 खेल और 329 स्वर्ण पदक शामिल होंगे |
  • इन गेम्स का शुभंकर फ्रांस की स्वत्रंता का प्रतीक रही पारम्परिक टोपी (फ्रीज ) को बनाया गया है |
  • दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और खेल रत्न पुरस्कार विजेता, अनुभवी टेबल टेनिस खिलाडी शरत कमल आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक मे भारत के ध्वजवाहक होंगे |
  • 26 जुलाई से शुरू हो रहे इस महाकुंभ मे भारत के 117 खिलाड़ी (47 महिला ,70 पुरुष ) टूर्नामेंट मे 16 खेलो मे भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे जिनमे कर्नाटक की 14 वर्षीय धीनिधि सबसे युवा और 44 साल के रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं |
  • 28 साल की बॉक्सर निखत जरीन का ओलंपिक मे डेब्यू , 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं निखत जरीन |
  • मेरिकॉम व भवानी देवी नजर नही आएगी :- महिला हॉकी टीम और फेंसर भवानी देवी क्वालिफाई नही कर सकी …बॉक्सर मेरिकॉम रिटायर हो चुकी हैं जबकि लोंग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने चोट के कारण नाम वापस ले लिया |
  • भारत ने टोक्यो मे हुए पिछले संस्करण मे एक स्वर्ण ,दो रजत और चार कास्य पदक जीते थे |
  • नीरज चोपडा स्वर्ण ,रवि कुमार दहिया (कुश्ती ) और मीराबाई चानू (भारोतोलन ) ने रजत पदक जीते |
  • सिंधु ,बजरंग पुनिया (कुश्ती ),लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी ) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम कास्य पदक जीतने मे सफल रही |
  • एथलेटिक्स :- ज्वेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अगर फिर चैंपियन बनते है तो भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे ,जिसने लगातार 2 ओलंपिक (2021 ) मे चैंपियन बनने के बाद निरंतरता बनी हुई है | उनका पर्सनल बेस्ट 89 .94 मीटर है | वे तीन साल से 88 मीटर से ज्यादा थ्रो कर रहे है |
  • आर्चरी :- 6 सदस्य दल मे अनुभव व युवा जोश का मिश्रण तरुणदीप और दीपिका का यह चौथा ओलंपिक हैं | वहीं ,प्रवीण दूसरी बार ओलंपिक मैं खेलेंगे | धीरज ,भजन व अंकिता डेब्यू करेंगे | तरुणदीप, प्रवीण ,धीरज की तिकड़ी आर्मी से है और लंबे समय से एकसाथ ट्रेंनिंग कर रही हैं | इसका असर टीम इवेंट मे जरूर दिखेगा |
  • घुड़सवारी :- अनुष एशियाड मे दिला चुके है ब्रांज मैडल जो एकमात्र चुन्नोती होंगे | 24 साल के अनुष ड्रेसोज इन्डिविसुअल इंटर मिडियट मे उतरेंगे | उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स मे ब्रांज जीता था | यह इस इवेंट मे किसी भारतीय द्वारा जीता गया पहला मैडल था |
  • गोल्फ :- अदिति एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट है … गोल्फ की पुरुष केटेगरी मे हमारी दावेदारी शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर संभालेंगे जबकि महिला वर्ग मे अदिति अशोक व दीक्षा डागर से उम्मीदे रहेगी | अदिति ने पिछले साल एशियन गेम्स मे सिल्वर मेडल जीता था | वे टोक्यो ओलंपिक मे मामूली अंतर से मेडल चूक गई थी और चौथे नंबर पर रही थी |
  • स्टीपलचेज:– साबले नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ..29 वर्षीय साबले ने इस साल 8 मिनट 09.91 सेकंड का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था |

About The Author

Hello I'm Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई

More From Author